Bareilly : कांवड़ियों के बवाल के बाद बरेली में मस्जिद के पास हुआ ये... । TV9UPUK

बरेली कांवड़ यात्रा को लेकर रविवार को हुए बवाल के बाद..सोमवार को बरेली में दूसरे समुदाय के इलाके.. यानी नूरी मस्जिद के पास भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती देखने को मिली.. कोई अनहोनी ना हो जाए.. इसलिए इलाके में चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ-साथ.. पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई थी.. जिससे कि कोई बवाल होने पर उसे संभाला जा सके.. मौके की नजाकत को भापते हुए.. खुद एसपी सिटी और सीओ सिटी समेत.. तमाम आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.. तनाव के बाद से लोग घरों में कैद हैं.. गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है...