छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर बेलगहना पुलिस चौकी में नौकरी करने वाली एक महिला पुलिस आरक्षक पर पूर्व प्रेमी सूरज गेंडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं.. पीडित प्रेमी के अनुसार महिला आरक्षक के पद पर जब उसकी प्रेमिका की नौकरी नहीं लगी थी.. तब तक सब कुछ अच्छा तल रहा था और दोनों आपस में प्रेम से रहा करते थे.. और वो उसे बहुत प्यार भी करती थी... जब से उसकी पुलिस विभाग में नौकरी लगी है वह बदल गई है.. और अब वह उससे छुटकारा पाना चाहती है.. इसीलिए उसने अन्य पुलिस सहकर्मियों के साथ मिलकर उसकी और उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी.. साथ ही उसे उन्हे धमकी दी है कि वह उसकी जींदगी से दूर चला जाए... .. खुद के साथ में मारपीट और अत्याचार से दुखी प्रेमी ने इसकी शिकायत बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है.. इस बीच पुलिस वालों ने इस दुखी प्रेमी के शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया लिहाजा कभी उसे बेलगहना पुलिस चौकी जाने को कहा जाता तो कभी कोटा पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी गई.. परेशान प्रेमी ने आखिरकार पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई और फिर भी कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ और प्रेमी के द्वारा इस तरह से मीडिया के सामने आकर सरकारी नौकरी लगते ही तेवर बदलने और अत्याचार करने का मामला उठाने पर नाराज प्रेमिका जो कि अब पुलिस आरक्षक बन चुकी है उल्टे प्रेमी के खिलाफ है रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्यवाही करा दी है.. पीडित युलक युवक ने बताया कि वह युवती की बहन की शॉपिंग का खर्च भी उठाया करता था। यहां तक आरक्षक बनने के बाद भी उसने अपनी प्रेमिका को स्कूटी खरीदने के लिए 53 हजार रुपए दिए थे