Nomadic Elephant-23 | Pathak Sir ki Class | भारतीय सेना के जवानों की एक टुकड़ी नोमैडिक एलीफेंट-23 के 15वें एडीशन में भाग लेने के लिये मंगोलिया के लिये रवाना हुई. इस सैन्य अभ्यास का आयोजन 17 से 31 जुलाई, 2023 तक मंगोलिया के उलान बटार में होना तय है. नोमैडिक एलीफेंट अभ्यास भारत का मंगोलिया के साथ एक सालाना ट्रेनिंग प्रोग्राम है. यह अभ्यास क्रमवार मंगोलिया और भारत में आयोजित किया जाता है. भारत, मंगोलिया के वार्षिक आयोजन खान क्वेस्ट में भी भागीदारी करता है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस युद्ध अभ्यास में कई अन्य देश भी शामिल होते हैं.