पुंछ में हुए आतंकी हमले में आतंकियों तक हथियार गोला बारूद सीमा पार से ड्रोन के जरिए पहुंचाये गए थे। इसका खुलासा किया है जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने। दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों के मददगार यानी ओवरग्राउंड वर्कर नसीर अहमद को जब पकड़ा तो उसने यह खुलासा किया। नसीर अहमद से पूछा चल रही है और आने वाले समय में जल्द ही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल सकती है।पूँछ आतंकी हमले में एक आतंकियों का मददगार ogw निसार अहमद को पकड़ा गया है निसार ने आतंकियों को अपने घर में रखा उन तक पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार,ग्रेनेड और कैश पहुंचाया और निसार ने ही आतंकियों तक यह सामान पहुंचाया आतंकी निसार के घर में रुके और इन्होंने टारगेट के लिए जंगल का इलाका चुना हम लगातार आतंकियों की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही नतीजे आपके सामने आएंगे।