Sanjeev Jeeva Murder Case | Lucknow Court | लखनऊ कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े गोलियां चलीं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नामी बदमाश और मुख़्तार अंसारी के करीबी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (Sanjeev Jeeva Murder) ढेर हो गया. बुधवार को संजीव जीवा लखनऊ कोर्ट परिसर में पेशी पर आया था। इसी दौरान वकील के लिबास में विजय यादव नाम का लड़का दाखिल हुआ और उसने ताबड़तोड़ फायरिंग करके संजीव को मौत के घाट उतार दिया। जिस रिवाल्वर से इस वारदात को अंजाम दिया गया, अब वो भी खूब चर्चा में है, जी हाँ, इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए चेक रिपब्लिक में बनी .357 बोर की अल्फा मैग्नम रिवाल्वर का इस्तेमाल किया गया है।