एक दौर था जब बीजेपी(BJP) का मतलब अटल बिहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpayee) हुआ करता था. अटलजी देश के चहेते नेता था. देश के प्रधानमंत्री(Prime minister) रहे.जबतक सक्रिय राजनीति में रहे बीजेपी में सर्वेसर्वा रहे. आज भी विपक्ष उनकी उतनी ही इज्जत करता है जितना कि अपने पक्ष के नेता.अटल, अब इस दुनिया में नहीं हैं. ये नया दौर है. नई बीजेपी है.ये मोदी-शाह(Modi-shah) की बीजेपी है. बीजेपी(BJP) समर्थक अक्सर ऐसा ही कहते हैं. एक ऐसी पार्टी जिसने 1984 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा तो महज 2 सीटें हासिल हुई थीं.संसद में मजाक भी उड़ा था. मजाक उड़ाया था तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi)ने.