कानपुर न्यूज: लॉकडाउन की आशंका में वृद्ध ने ट्रेन से कटकर दी जान। 80 मरीज वेंटीलेटर पर शिफ्ट।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - कानपुर में 200 संक्रमित लापता। कुछ फोन नंबर और पता गलत तो कुछ चले गए दूसरे शहर। 250 ऐसे लोगों की बनी सूची। - वैक्सीन न होने से 115 टीकाकरण सेंटर बंद रहे। लोगों को दूसरे दिन भी निराश होकर लोटना पड़ी। दिनभर किया इंतजार। - 80 मरीज वेंटीलेटर पर शिफ्ट। कुछ बाईपैप और नेजल कैनुला पर। 140 से अधिक संक्रमित भर्ती हो गए। - एक रुपए में नामकरण से लेकर यज्ञोपवीत तक कराएंगे। युग दधिचि संस्थान नवरात्रि से शुरू करेंगे पहल। - लॉकडाउन की आशंका में वृद्ध ने ट्रेन से कटकर दी जान। नाइट कर्फ्यू लगने से चल रहे थे परेशान।