UCC पर भोपाल में दिया गया पीएम मोदी का बयान, पूरे भारत में चर्चाओं का केंद्र बन गया है...सियासी दलों से लेकर धार्मिक संगठनों तक हर कोई यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चिंतन और मंथन कर रहा है...इसी कड़ी में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी आनन-फानन में आनलाइन आपातकालीन मीटिंग बुलाई...इस बैठक में UCC के विरोध का फैसला किया गया...।