शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन तीसरी बार पेरोल पर बाहर आए हैं....वजह है उनके बेटे की सगाई....बता दें इससे पहले भी वो 2 बार पेरोल पर जेल से बाहर आ चुके हैं..पिछली बार उनकी बेटी की सगाई समारोह में उन्हें 15 दिनों का पेरोल मिला था...दरअसल, शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन लंबे समय से जेल में हैं...आनंद मोहन 6 महीने में तीसरी बार पैरोल पर सहरसा मंडल कारा से बाहर आए हैं.....आनंद मोहन को बेटे और राजद विधायक चेतन आनन्द की सगाई को लेकर 15 दिनों की पैरोल मिली है....आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की 16 अप्रैल को जनेऊ, 24 अप्रैल को सगाई और तीन मई को देहरादून में शादी होने वाली है वहीं, पिछले साल नवंबर में भी आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सगाई में आनंद मोहन को 15 दिनों की पैरोल मिली थी........सगाई में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत कई नेता पहुंचे थे और आनंद मोहन की बेटी को आशीर्वाद दिया था..वहीं आनंद मोहन और पप्पू यादव ने गले लगकर आपस की दुश्मनी भी खत्म की थी..बहरहाल, पैरोल मिलते ही जेल से बाहर आने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन सबसे पहले अपनी बीमार मां का हाल चाल जानने निजी क्लिनिक पहुंचे। उसके बाद अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वही जेल से रिहाई पर आनंद मोहन ने कहा कि सब सरकार के हाथ में है.....मेरे हाथ में कुछ नहीं, लेकिन संकेत पॉजिटिव मिल रहे हैं.. #anandmohan #nitishkumar #jdu #bihar