Punjab में युवाओं के लिए मान सरकार ने खोला खजाना, अब दी ये सौगात। TV9Punjab

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में मानसा में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी है...कैबिनेट बैठक में चिटफंड कंपनियों से जुड़े कानून में बदलाव को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि जालसाजों को 10 साल की सजा दी जाएगी.....इसके साथ ही मान ने बताया कि चिटफंड कंपनियों, विशेष रूप से पर्ल समूह और कई अन्य के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्णय लिया है...सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि कुल 14,239 संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण किया गया है....जिसमें 7,902 शिक्षक जिन्होंने अपनी सेवा में 10 वर्ष या उससे अधिक समय पूरा कर लिया है और नौकरी में गैप वाले 6,337 शिक्षकों को भी नियमित किया जाएगा... #bhagwantmann #jobs #punjabnews #tv9punjab