जल्द ही 6 और Private Company बेचेंगी Petrol and Diesel, इससे होगा उपभोक्तओं को फायदा

देश के ईंधन बाजार में छह और निजी कंपनियां दस्तक देने की तैयारी में है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इन कंपनियों को सरकार से पेट्रोल-डजील बेचने की अनुमति मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, जिन कंपनियां को पेट्रोल-डीजल बेचने की अनुमति मिलने वाली है उनके नाम हैं आईएमसी , ऑनसाइट एनर्जी, असम गैस कंपनी, एमके एग्रोटेक, आरबीएमएल सॉल्यूशंस इंडिया, मानस एग्रो इंडस्ट्रीज और इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड। इन कंपनियों द्वारा प्रचालन शुरू करने के बाद ईंधन बाजार में कुल 14 कंपनियां काम करने लगेंगी Petrol, Diesel, Petrolpump, IOC, BPCL, HPCL, RIL, RBML, NEL, Shell, Business News In Hindi, Business News,पेट्रोल, डीजल, पेट्रोलपंप, आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल, आरआईएल, आरबीएमएल, एनईएल, शेल,Hindi News, News in Hindi